मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो हौसले बन ही जाते हैं

Tuesday, Mar 03, 2015 - 07:20 AM (IST)

रतिया(शैलेंद्र): मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो हौसले बन ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही जज्बा लिए उपमंडल के गांव कलोठा का 21 वर्षीय राकेश कुमार जो एक ही समय में 5000 से अधिक दंड बैठकें निकालने की महारत रखता है तथा वह यह करतब कई बार ग्राम पंचायत के अलावा हरियाणा-पंजाब के कई गांवों व शहरों में दिखा चुका है व निजी तौर पर अवार्ड मिल चुका है। प्रतिभा के सौदागर राकेश का कहना है कि इस उक्त प्रतिभा का लोहा मनमाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

इसका कहना है कि उसने दंड बैठकें शुरू में 20 से शुरू की थी लेकिन धीरे-2 इसे बढ़ाता गया और अब वह 5000 से अधिक की बैठकें निकाल लेता है। राकेश ने सरकार से आॢथक सहायता देने की गुहार भी लगाई है तथा इसे लेकर एस.डी.एम., उपायुक्त, खेल मंत्रालय, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखे हैं। 

Advertising