बैंक आफ इंडिया में लगी आग

Monday, Mar 02, 2015 - 05:08 AM (IST)

नारायणगढ (धर्मवीर): नाहन रोड पर स्थित बैंक आफ इंडिया में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की सहायता से बड़ा नुक्सान होने बचा। बैंक बिल्डिंग के मालिक पुन्य विक्रम टंडन ने बताया कि जब वह वहां से गुजर रहे थे कि बैंक आफ इंडिंया का अलार्म बज रहा था तो वहां जाकर देखा कि शटर से बाहर धुआं निकल रहा था।

इस पर उन्होंने दमकल विभाग व पुलिस को सूचित किया व असिस्टैंट बैंक मैनेजर को सूचित किया। इस मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बैंक का शटर तोड़कर अन्दर जाकर देखा तो चारों तरफ धुआं भरा हुआ था। असिस्टैंट बैंक मैनेजर आकाश ने बताया कि बैंक के अन्दर शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी। बिजली के कुछ उपकरण जल गए थे। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने से फायर अलार्म एक्टिवेट हो गया था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertising