बिना सैंटर के सुपरिंटैंडैंट की लगा दी ड्यूटी

Sunday, Mar 01, 2015 - 07:15 AM (IST)

अम्बाला छावनी (बराड़): बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर आ चुकी हैं और भिवानी बोर्ड हरियाणा की ओर से भेजी गई सैंटर सुपरिंटैंडैंट्स की सूची से जिला के शिक्षा अधिकारी परेशान हैं। बोर्ड ने डी.ई.ओ. को सैंटर सुपरिंटैंडैंट्स के नाम व सैंटर की जो सूची भेजी है उस सूची से सुपरिंटैंडैंट्स का सैंटर ही गायब है। 

बता दें कि सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं के सैकेंड समैस्टर की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होने जा रही हैं इसीलिए बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को टीचिंग स्टाफ को सैंटर सुपरिंटैंडैंट लगाया है बकायदा इसके लिए बनाए गए करीब 85 सुपरिंटैंडैंट्स की सूची भी जारी की है। अब परीक्षा में सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं और अम्बाला जिले में कुछेक सुपरिंटैंडैंट्स को छोड़ दे तो बाकी सुपरिंटैंडैंट्स को अपना सैंटर मालूम नहीं है। ऐसे सुपरिंटैंडैंट्स के सैंटर का नाम लिस्ट से गायब है।

इन सुपरिंटैंडैंट्स का सूची से सैंटर गायब
बोर्ड ने जिले से रघुबीर सिंह, जसवंत सिंह, अश्विनी कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, वीरमा, तेजेंद्र सिंह, जतिंद्र पाल शर्मा, जगजीत सिंह, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, हरपाल सिंह, अभय मिश्रा, गुरबक्श राम, गुरेंद्र जीत सिंह, महाबीर सिंह, रघुबीर कुमार, दिनेश कुमार, राम प्रकाश, सुनील कुमार, सुभाष चंद, नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, प्रवीण कुमार, राजीव मल्होत्रा, योगेश प्रताप, चमन लाल विर्क, कमलेश गर्ग, रणबीर सिंह, ज्ञान चंद, बलजीत सिंह वालिया, रमनजीत सिंह, रघुबीर सिंह, प्रवीण मित्तल, ज्ञान सिंह, गुरविंद्र सिंह गिल, सतपाल, श्याम लाल, राम करण, नरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश, विजय कुमार, रौनकी राम, प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद तिवारी, जसमेर सिंह, निर्मल सिंह, अशोक कुमार, अखिलेश्वर, जितेंद्र कुमार, मनजीत सिंह, हरभजन सिंह, महेश शंकर सिंह, सुनील कुमार, चरणदास, रतन लाल, कंवरजीत सिंह को सुपरिंटैंडैंट्स नियुक्त किया है। इन उक्त सभी सुपरिंटैंडैंट्स का नाम बोर्ड की ओर से भेजी गई लिस्ट से गायब है।

Advertising