4 शिक्षकों के भरोसे हैं 150 छात्रों का भविष्य

Sunday, Mar 01, 2015 - 07:54 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद स्थित कुछ ऐसे सरकारी प्राइमरी स्कूल हैं, जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का अभाव है। अनंगपुर  डेयरी राजकीय प्राथमिक स्कूल में रोजाना पढऩे के लिए 150 से ज्यादा बच्चे पहुंचते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए मात्र 4 शिक्षिकों की ही नियुक्ति की गई हैं। यहां बच्चों को पांचवीं कक्षा तक पढ़ाया जाता है। शिक्षक के अभाव में कई कक्षाओं के छात्रों को एक साथ बिठाकर पढ़ाया जाता है।

जिससे उनके कक्षा के विषय की जानकारी प्राप्त करने में छात्रों को परेशानी होती है। अनंगपुर स्थित डेयरी राजकीय प्राथमिक स्कूल में कार्यरत 4 शिक्षकों में मात्र एक ही ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने एमए तक की पढ़ाई की है। शिक्षकों की  योग्यता दसवीं व 12 वीं पास बताई जा रही है। इन शिक्षकों की नियुक्ति 1994 में की गई थी। बताया यह जा रहा है कि एमए पास शिक्षक की स्कूल में छात्रों को अंग्रेजी व गणित पढ़ाती है। 
Advertising