फिर अनशन करेंगे टीचर्स, खट्टर सरकार के खिलाफ उतरेंगे सड़कों पर

Friday, Feb 27, 2015 - 04:57 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आश्वासन के बावजूद परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने को लेकर पात्र अध्यापक संघ ने 27 फरवरी से पंचकूला शिक्षा सदन के सामने आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया।

संघ के अध्यक्ष संजय तालू ने यहां जारी एक बयान में बताया कि गत चार जनवरी को भी पात्र अध्यापक पंचकूला में अनशन पर बैठे थे और मुख्यमंत्री ने उनका परिणाम घोषित करने के लिए एक महीने का समय मांगा था। जिसके बाद उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं और अब जब तक उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाता तब तक वे अपना अनशन और धरना जारी रखेंगे।
 

 
 
 
Advertising