बाइबल पढ़ाने के नाम पर धर्मांतर बर्दांश नहीं: हिंदू महासभा

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 03:38 PM (IST)

हिसार: हरियाणा के हिसार में फरवरी हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिवाच ने कहा है कि भारत हिन्दू देश है। अगर हिन्दू समाज खतरे में आएगा तो देश भी खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए देश के लिए हिन्दू समाज को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी।

हिन्दूओं को एकजुट होना होगा। सिवाच ने आज 15 फरवरी को हिसार में हिन्दू महासभा द्वारा शुरू किए जाने वाला बहु लाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत हिंदू महासभा के जिला प्रधान कृष्ण सिंधू के मॉडल टाउन में स्थित फार्म हाऊस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

हिन्दू महासभा सस्ंकार देने वाला सगंठन है। हिन्दूमहा सभा को जानने के लिए इसमें आना जरूरी है। अन्दर आएं और अगर महासभा अच्छी लगे तो हिन्दू सभाई बने। कार्यकर्ता हिन्दू समाज को सगंठित करे, हिन्दू समाज के लोगो में कोई आपसी मतभेंद हो तो उसे दूर कर एक हो जाओ।

सिवाच ने कहा कि लव जेहाद की काट को लेकर 15 फरवरी को हिसार में बहू लाओ बेटी बचाओ अभियान का हवन यज्ञ कर शुरूआत की जाएगी। इस अभियान के तहत कंवारे हिंदू युवाओं को दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी करने के लिए तैयार किया जाएगा।

सिवाच ने कहा कि नारनौंद के गांव लुहारी में बाइबल पढ़ाने के नाम पर बोलने वाले लोगों को जबरन धर्मांमतर किया जा रहा हैं। इसकों लेकर हिंदू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतर करवाने वाले अपने अड्डे को बंद कर दे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News