सीलन से दवाओं के खराब होने का सता रहा डर

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 12:51 AM (IST)

गुडग़ांव (संजय): 6 जिलों में दवाओं की आपूॢत के लिए बनाए गए वेयर हाऊस को अब नए ठिकानों की तलाश शुरू हो गई हैं। हाल में ही निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं के गुडग़ांव दौरे के बाद वेयर हाऊस के ठिकाने को बदलने के संकेत दिए। बताया जाता है कि लाखों रुपए की दवाओं को अस्पताल के बेसमैंट में रखा गया है जिससे सिलन आदि से दवाओं के खराब होने का खतरा मंडरा रहा हैं। वर्ष 2012 में वेयर हाऊस का निर्माण किया गया था। उस दौरान सैक्टर-10 अस्पताल के बेसमैंट को इसका ठिकाना चुना गया था लेकिन बरसात के दिनों में बारिस व नमी के कारण बेसमैंट की दिवारों व फर्स में नमी आने लगी जिससे दवाओं के ऊपर इसका खतरा बढऩे लगा।

स्वास्थ्य सूत्रों की मानें तो वेयर हाऊस में दिवारों पर आ रही सिलन व नमी को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी भी दी जा चुकी हैं। लिहाजा स्वास्थ विभाग ने अब वेयर हाउस को स्थानांतरित करने का फैसला किया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बेसमैंट में रखी गई दवाएं लाखों की हैं लिहाजा इसे अत्यधिक तापमान व सिलन से इन्हे खराब होने का खतरा है। दवाओं के निर्माण के दौरान ही उसके रैपर पर इस बात की चेतावनी भी दे दी जाती है कि इसे उचित तापमान पर ही रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News