विवादों का निपटारा करवाने में मध्यस्थता केंद्रों की भूमिका अहम : गुप्ता

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 12:26 AM (IST)

रोहतक : मध्यस्थता जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रमों के जरिए विवादों का निपटारा सहजता से हो रहा है। प्रत्येक जिले के न्यायालय में विवादों को सहजता से निपटाने के लिए मध्यस्थ केंद्रों की स्थापना की गई है। यह बात विकास भवन स्थित डी.आर.डी.ए. कांफ्रैंस हाल में मध्यस्थता जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यातिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशील कुमार गुप्ता ने कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट एम.सी.पी.सी. कमेटी ऑब्जर्वर सुरेंद्र सिंह, मीडिएटर हरीश भारद्वाज, रश्मि भूषण, सीमा शर्मा व दीपक भारद्वाज उपस्थित रहे।

सी.जे.एम. व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संजय शर्मा ने कहा कि समय-समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करवाने के लिए कृतसंकल्प है। कार्यक्रम में मीडिएटर सीमा शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए कई फैसलों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संजय शर्मा, राजबीर कश्यप, त्रिवेणी वर्मा, नरेश सिवाच, यशवंती हुड्डा, ललित कौशिक, विक्रम ओल्याण, समीर, गंभीर, व मीडिएटर व पैनल एडवोकेट्स के साथ-साथ वैश्य लॉ कालेज से आए छात्र उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News