खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने लगाया जाम

Sunday, Feb 01, 2015 - 12:25 AM (IST)

नारनौल (संतोष): नांगल चौधरी पैक्स में यूरिया खाद वितरण की अव्यवस्था होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 12 बजे हिसार-जयपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने जिला प्रशासन पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए, जिसके चलते उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। करीब 12.30 बजे थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने जल्द व्यवस्था बहाल करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

क्या कहते हैं किसान
किसानों ने बताया कि सिंचाई के तुरंत बाद फसल में यूरिया खाद छिड़कना पड़ेगा। लेटलतीफ होने की स्थिति में पौधा पीला पडऩा शुरू हो जाएगा। पिछले करीब 15-20 दिन से नांगल चौधरी में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रहा। पूछताछ के लिए उन्हें रोजाना कस्बे में आना पड़ रहा है। इस दौरान पैक्स कर्मियों ने शनिवार को राशन कार्ड के आधार पर खाद वितरण के दिशानिर्देश दिए गए। उनके आदेशानुसार सैंकड़ों किसान राशनकार्ड लेकर पैक्स पहुंच गए लेकिन भीड़ के मुताबिक बिक्री केंद्र निर्धारित नहीं किए गए, जिसके चलते किसानों में धक्का-मुक्की की नौबत उत्पन्न हो गई। सहकारी समिति के अधिकारियों को सेल काऊंटर बढ़ाने की गुहार की गई। किंतु उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परिणामस्वरूप किसान आक्रोशित हो गए तथा रामभवन धर्मशाला के नजदीक राजमार्ग को बाधित कर दिया। 

जाम खुलवाने पहुंचे थाना प्रभारी
सूचना के बाद करीब 12.10 बजे थाना प्रभारी जाम खुलवाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि समस्या की शिकायत अधिकारी या उच्चाधिकारी को करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सड़क जाम करना कानूनी अपराध है। जल्द बहाल नहीं करने पर मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। चेतावनी सुनकर किसान खिसकने शुरू हो गए। इसके बाद पैक्स में खाद वितरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा सेल काऊंटर बढ़वाए गए।

क्या कहते हैं कृषि विभाग के अधिकारी
इस संबंध में कृषि विभाग के ए.डी.ओ. डा. हरीश कुमार ने बताया कि पैक्स को यूरिया खाद के 500 बैग उपलब्ध हुए थे। कम कट्टे होने के कारण राशन कार्ड के आधार पर 1-1 बैग मुहैया करवाया गया। 6 फरवरी तक दूसरा रैक लगने की संभावना है।   

Advertising