सीएम विंडो में सोहा अली खान के खिलाफ शिकायत दर्ज

Saturday, Jan 31, 2015 - 03:10 PM (IST)

झज्जर: पटौदी के नवाब मंसूर अली खान द्वारा काले हिरण का शिकार किए जाने के मामले में अब उनकी बेटी व बालीवुड अदाकारा सोहा अली खान भी फंसती नजर दिखाई दे रही हैं।

हरियाणा के चेयरमैन नरेश कादियान ने सीएम विंडो में शिकायत देकर सोहा अली के खिलाफ अवैध हथियार रखने तथा उसका दुरुपयोग करने का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है।

कादियान ने बताया कि पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिस राइफल से शिकार किया गया था, उसका नंबर 91501 था। यह राइफल उस समय सोहा अली खान के नाम पर थी।

नरेश कादिया ने कहा कि लाइसेंस के लिए उम्र उपयुक्त नहीं होने की स्थिति में सोहा अली के पास जो हथियार था वह अवैध था। नरेश कादिया ने बताया कि काला हिरण शिकार मामले में फरीदाबाद की पर्यावरण कोर्ट ने 29 जनवरी को 6 लोगों को 3-3 साल की कैद व 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। मगर सोहा अली खान को अभी तक मुकदमे में शामिल नहीं किया गया है।

Advertising