देसी घी, सरसों का तेल सहित तीनों सैम्पल फेल

Saturday, Jan 31, 2015 - 05:01 AM (IST)

ऋषि नगर स्थित फैक्टरी में सी.आई.ए.-2 पुलिस ने गत 31 दिसम्बर को मारा था छापा
कैथल (सुखविंद्र): गत वर्ष 31 दिसम्बर को सी.आई.ए.-2 पुलिस ने ऋषि नगर स्थित एक मकान में देसी घी व सरसों का तेल बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा था। इसमें भारी मात्रा में देसी घी, सरसों का तेल, अन्य कच्ची सामग्री मिली थी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने देसी घी, सरसों का तेल व शुद्ध देसी घी के 3 सैम्पल जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब में भेजे थे। अब आई रिपोर्ट में तीनों सैम्पलों को फेल बताया गया है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि सैम्पलों की रिपोर्ट आ गई है और ये फेल हैं। उधर, जोगध्यान ने बताया कि वह कोई मिलावट का काम नहीं करता। जांच रिपोर्ट गलत हो सकती है और वह दूसरी लैब में सैम्पल की जांच के लिए अपील करेगा।

छापे के दौरान पुलिस को फैक्टरी में 35 पेटी घी की (1 पेटी में 18 कि.ग्रा. घी), 2 ड्रम सरसों का तेल, 26 पेटी सरसों का तेल (1 पेटी में 18 बोतल), 101 बोतल (2 लीटर की), 800 बोतल (200 ग्राम तेल की बोतल) व अन्य कच्चा माल मिला था। राजेंद्र सिंह ने बताया कि फैक्टरी संचालक अगर सैम्पल किसी दूसरी लैब में भेजना चाहता है तो उसको 30 दिन का नोटिस दिया जाएगा। नहीं तो केस ए.डी.सी. को भेज दिया जाएगा। इस मामले में वही जुर्माना कर सकते हैं।

Advertising