खट्टर जहां-जहां जनसभा करेंगे वहीं होगा प्रदर्शन

Saturday, Jan 31, 2015 - 04:35 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): बैंक सुरंग कांड के पीड़ित लॉकर धारक अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। राजधानी में खट्टर जहां-जहां जनसभा करेंगे वहीं उनके खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लॉकर धारक पहुंचेंगे। आज शाम यह जानकारी पीड़ित लॉकर धारकों के प्रतिनिधियों ने पत्रकारवार्ता में दी। बता दें कि 26 अक्तूबर, 2014 की रात को पंजाब नैशनल बैंक की मेन ब्रांच को सुरंग से सेंधते हुए 77 लॉकर धारकों की जिंदगी भर की कमाई उड़ा ली गई थी। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार भी हुए लेकिन वारदात के 3 महीने बाद भी लॉकर धारकों को कोई राहत नहीं मिली है। वे इसलिए भी विक्षुब्ध हैं कि जिस जर्जर भवन से बैंक तक सुरंग खोदी गई, उसके आत्महत्या करने वाले मालिक के परिवार से अब तक कोई बरामदगी तक नहीं हुई है।

42 किलो सोने के गहने चोरी हुए हैं लेकिन पुलिस ने 14 किलो गहने ही बरामद किए हैं। पीड़ित लॉकर धारकों के प्रतिनिधियों में लक्ष्मण दास पिपलानी, सुरेश गिरधर, अमित गर्ग, संदीप कालड़ा, संदीप हंस और अमित गर्ग ने कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा ने केवल कोरे आश्वासन दिए जिससे लॉकर धारक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद एक बार भी लॉकर धारकों से मिलने गोहाना नहीं आए। पूर्व पार्षद कृष्ण गोपाल चिंदा और रमन सुनेजा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के 7 फरवरी को होने वाले चुनाव में लॉकर धारक दिल्ली में मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। खट्टर जहां-जहां जनसभा करने पहुंचेंगे, पीड़ित लॉकरधारक उनकी प्रत्येक जनसभा में पहुंचकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और वहां के मतदाताओं के सामने हरियाणा सरकार की पोल खोलेंगे।

Advertising