दि पानीपत सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक का सी.ई.ओ. गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 04:10 AM (IST)

पानीपत (खर्ब): दि पानीपत सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसराना के नरेश कुमार को 10 लाख रुपए की लिमिट रिन्यू करवानी थी। इसके लिए इसराना ब्रांच में आवेदन किया गया तो इसराना ब्रांच ने दिसम्बर महीने में ही रिन्यू के लिए सी.ई.ओ. को सिफारिश की थी लेकिन करीब 1 महीने से गिरफ्तार किया अधिकारी नरेश के चक्कर कटवाता रहा। 

सी.ई.ओ. विनोद गुप्ता ने लिमिट रिन्यू करवाने वाले नरेश कुमार से 25,000 रुपए की रिश्वत की मांग की, बाद में नरेश कुमार ने 20,000 रुपए में सौदा तय कर लिया। नरेश ने इसकी सूचना विजीलैंस ब्यूरो में कर दी। विनोद गुप्ता ने बैंक के अंदर ही नरेश कुमार से 20,000 रुपए की रिश्वत लेकर जेब में रुपए डाल लिए। विजीलैंस की टीम ने छापा मारकर विनोद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News