फर्जी हस्ताक्षर करके कालेज से बाहर निकली छात्राएं

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 06:59 AM (IST)

गुडग़ांव (प्रवीन): छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सैक्टर-14 स्थित गवर्नमैंट गल्र्स कालेज प्रबंधन द्वारा प्रबंध किए हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कालेज में छुट्टी से पहले छात्राओं को नहीं निकले दिया जा रहा है। अगर किसी छात्रा को कालेज से बाहर जाना पड़े तो इसके लिए प्राचार्या से परमिशन लेनी पड़ती है। लेकिन कुछ छात्राएं कालेज से बाहर जाने के लिए रोज नए तरीके खोजती है। बुधवार दोपहर को कालेज बंक करने के लिए कुछ छात्राओं ने प्राचार्या के फर्जी हस्ताक्षर करके गेट पर तैनात गार्डों को देकर कालेज से बाहर निकल गई।

छात्राओं के जाने के बाद जब गॉर्ड ने पेपर के हस्ताक्षर देखे तो वो अलग दिखे। इस बारे में कालेज प्राचार्या को सूचना दी लेकिन तब तक छात्राएं कालेज से जा चुकी थी। हालांकि छात्राओं ने पेपर पर कुछ रोल नंबर जरूर लिखे हुए थे। इन्ही रोल नंबर वाली छात्राओं के बारे में भी जानकारी ली जाएगी और देखा जाएगा कि जो रोल नंबर कागज पर लिखे हैं वे उन्ही छात्राओं के हैं या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News