संदिग्ध परिस्थितियों में महिला आग में झुलसी

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 04:49 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो): महावीर कालोनी में सुबह सुरेश कुमार के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान महिला लीला उर्फ दर्शना के पांव झुलस गए। हालांकि वह अपने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लाई और बच्चों को लेकर अपने मायके के लिए रवाना हो गई लेकिन रास्ते में नहर में जले हुए पांव की जलन कम कर रही थी तो पांव फिसलने से बच्चों सहित नहर में गिर गई। आसपास खड़े लोगों ने महिला और उसके बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। महिला का आरोप है कि उनके कमरे में सास ने आग लगाई थी। वहीं घर में लगी आग को दमकल कर्मियों ने काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन महिला शीला ने आरोप लगाया कि उसका पति दिनभर नशा करता रहता है। पति के अलावा सास-ससुर अक्सर झगड़ा करते रहते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने उस समय कमरे में आग लगा दी, जिसमें वह अपनी 5 वर्षीय बेटी खुशी और करीब 2 वर्षीय बेटे शुभम के साथ बैठी थी। महिला का आरोप है कि आग लगाते ही उसकी सास किसी को कुछ बताए बिना घर से कहीं चली गई। कमरे में धुआं देखकर जब वह बच्चों को लेकर बाहर निकलने लगी तो उसका पांव झुलस गया। किसी तरह से बाहर निकल पाई।

आसपड़ोस के लोगों ने घर में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। महिला ने बताया कि ससुरालजनों से तंग होकर जब अपने मायके जा रही थी तो रास्ते में कैमरी रोड पर पांव की जलन कम करने के लिए धोने लगी तो अचानक पांव फिसल गया और नहर में बच्चों सहित जा गिरी। चिल्लाने पर आसपास खड़े लोगों ने नहर में कूदकर महिला और उसके बच्चों की जान बचाई। इन सभी को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। क्वार्टर चौकी में तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे थे लेकिन वहां पर घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। सुरक्षा के लिहाज से घर में आग बुझाकर वहां पर ताला लगा दिया गया है। पुलिस कर्मचारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News