''गार्ड आॅफ आॅनर'' पर बोले अनिल विज, अब हम आजाद हैं

Tuesday, Jan 27, 2015 - 01:05 PM (IST)

पानीपत: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गत सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे एक सामान्य से व्यक्ति हैं और उन्हें सलामी लेना पंसद नहीं हैं। विज ने कहा कि इस पंरपरा को खत्म करना चाहिए।

गार्ड ऑफ ऑनर पर बोलते हुए विज ने कहा कि ये पंरपरा भी खत्म होनी चाहिए क्योंकि सलामी तो गुलामी होती है और अब हम आजाद भारत के नागरिक है इसे बंद करवाना चाहिए। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा कि बीमारियों के नाम होते हैं लेकिन हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को जो बीमारी लगी है, उसका कोई नाम नहीं है।

हरियाणा में योगशाला खोलने पर विज ने कहा कि  प्रदेश के सभी 6500 गांव में व्यायाम एवं योगशाला खोली जाएंगी और इसके लिए पीटीआई शिक्षकों को पहले योग गुरु बाबा रामदेव के अधीन प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है।

Advertising