एटीएम मशीनों की सुरक्षा रामभरोसे

Monday, Jan 26, 2015 - 07:38 AM (IST)

पलवल (ब्यूरो) : शहर में एटीएम उखडऩे व गैस कटर से काटने की वारदात गत एक महीने में लगातार दो बार सामने आ चुकी है। लेकिन फिर भी एटीएमों की सुरक्षा रात के समय राम भरोसे पर रहती है। बावजूद इसके बैंक संचालक व जिला प्रशासन इन वारदातों से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर इस बारे में जितनी जिम्मेवारी अपनी उतनी ही बैंक संचालकों की बता रहा है। पलवल शहर के किसी भी एटीएम पर रात के समय कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता है व साथ ही इसके किसी भी चौक पर न कोई पुलिसकर्मी तैनात रहता है।

जिससे इन संज्ञीन वारदातों को अंजाम देने वालों के हौंसले बुलंद होते दिखाई दे रहे है। ऐसी स्थिति में वे कहीं भी किसी भी समय वारदातों को आसानी से अंजाम दे सकते है। और प्रशासन व  बैंक संचालकों के पास हाथ मलने के सिवाय और कोई चारा नही रहेगा। इसे या तो बैंक संचालकों की लापरवाही माने या फिर पुलिस प्रशासन की। रात के समय किसी भी एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं दिखाई दिया और साथ ही न किसी चौक पर कोई पुलिसकर्मी दूर-दूर तक नजर आया।  इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरों के द्वारा किसी भी समय एटीएमों को अपना निशाना बनाया जा सकता है।

Advertising