फिल्म रिलीज की तो सिख उतरेंगे सड़कों पर : झींडा

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2015 - 06:39 AM (IST)

करनाल (ब्यूरो): डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म एम.एस.जी. के खिलाफ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक बार फिर से विरोध करते हुए कहा कि यदि फिल्म को रिलीज किया गया तो प्रदेश का सिख सड़कों पर उतरेगा। सिख समाज के लोगों ने आज झींडा के नेतृत्व में सिटी मैजिस्टे्रट को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में साफ कहा गया है कि फिल्म रिलीज होने पर इसका विरोध होगा। यह ज्ञापन सी.एम. के नाम दिया गया है। एम.एस.जी. फिल्म पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस फि ल्म के विरोध में आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस फिल्म को अगर रिलीज किया गया तो प्रदेश भर के सिख सड़कों पर उतरेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। करनाल में सिख नेताओं के साथ बैठक के बाद कमेटी के प्रमुख जगदीश सिंह झींडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिला और हरियाण में पंजाब की तरह फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। झींडा ने कहा कि फि ल्म को लेकर हमने सैंसर बोर्ड को भी एक पत्र लिखा है। वहीं कमेटी ने हरियाणा के सभी थियेटर मालिकों को भी पत्र लिखकर फिल्म न चलाने की बात कही है क्योंकि वे नहीं चाहते कि किसी थियेटर मालिक का आर्थिक नुक्सान हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News