गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ए.डी.जी.पी.

Monday, Jan 26, 2015 - 06:25 AM (IST)

कैथल (ब्यूरो): जिले में 26 जनवरी के राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। समारोह में इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। पुलिस लाइन में समारोह के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। पुलिस लाइन मैदान में चारों तरफ बैरिकेट्स लगाए गए हैं। वाहन खड़े करने के लिए विशेष पार्किंग स्थल बनाया है। विभिन्न प्रबंधों के लिए डी.सी. के.एम. पांडुरंग ने कमेटियां बनाकर अलग-अलग व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

समारोह के दौरान कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह के लिए फुलड्रैस अंतिम रिहर्सल का अवलोकन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद आखिल, महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) आलोक मित्तल, डी.सी. तथा एस.पी. कृष्ण मुरारी ने किया तथा परेड की सलामी ली। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया। इसमें हिस्सा ले रही 10 प्लाटूनों ने मार्चपास्ट के दौरान तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में इंद्रजीत कोच के नेतृत्व में मास पी.टी. शो में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 2,300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Advertising