भाजपा का लक्ष्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को समाप्त करके जनता को सुशासन देना : डा. पवन

Monday, Jan 26, 2015 - 03:06 AM (IST)

पिपली (सुकरम): लाडवा विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य प्रदेश मेें भ्रष्टाचार को समाप्त करके जनता को सुशासन देना है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहते हुए महंगाई को बढ़ावा देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुंचाने का काम किया है। जिसके कारण प्रदेश की जनता ने दुखी होकर सत्ता परिवर्तन करके भाजपा को प्रदेश की सत्ता सौंपने का काम किया है। लाडवा क्षेत्र से कांग्रेस व पूर्व की सरकारों में हुए क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद को समाप्त करके इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाने के साथ नौकरियों में युवाओं को योग्यता के आधार पर बराबर की हिस्सेदारी दिलाई जाएगी।

 लाडवा विधायक डा. पवन सैनी भाजपा नेता मा. रामस्वरूप सैनी की पोती के विवाह में शिरकत करने के बाद पिपली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस दिन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, उस दिन से महंगाई पर काबू पाने के साथ कांग्रेस राज में बिगड़े देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के करीब 9 माह के शासन में कई बार डीजल, पैट्रोल की कीमतों में कमी लाकर जनता को राहत देने का काम किया है। इस मौके पर पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी, मा. रामस्वरूप, सतबीर मंगोली, गरजा सिंह, जवाहर लाल गोयल, अतुल शास्त्री, हरमेश सिंह, डा. चंद्रेश्वर, श्रीचंद मलिक, शेर सिंह सैनी डेरूमाजरा सहित अनेक पार्टी कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Advertising