Watch Video: इन खास युवकों को ओबामा ने खुद भेजा न्यौता

Saturday, Jan 24, 2015 - 12:55 PM (IST)

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के 2 युवाओं को दिल्ली के दूतावास में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के संबोधन कार्यक्रम के लिए न्यौता मिला है। खास बात ये है कि अमेरिकी दूतावास द्वारा इन दोनों युवाओं को इनके सफल स्पेस रिसर्च वर्क को देखते हुए कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

आपको बता दें कि सौरभ और निशांत दोनों ही दोस्त हैं और कलावड़ के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक करने के बाद एमटेक कर रहे हैं। दोनों मिलकर 2008 से स्पेस साइंस के फील्ड में रिसर्च कर रहे हैं और उन्होंने स्पेस में जमा देब्रिस को हटाने के लिए नई तकनीक की खोज की है। दोनों को इनके रिसर्च के लिए बहुत से विदेशों से अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

सौरभ और निशांत ने बताया कि स्पेस पर भेजे जाने वाले सेटेलाइट व अन्य उपग्रह कुछ समय बाद काम करना बंद कर देते हैं। वे लाखों किलोमीटर प्रति मिनट की स्पीड से चलते हैं और कई बार टकराकर टूट जाते हैं।

उन युवकों के परिजनों का कहना है कि बेटों की इस उपलब्धि पर उनका सीना चोड़ा हो गया है। उन्हें आशा है कि दोनों आगे चलकर भी विज्ञान के क्षेत्र में देश का भी नाम ऊंचा करेंगे।

Advertising