सेंसर बोर्ड से इस्तीफा देने वाले सदस्य कांग्रेसी: बीरेंद्र सिंह

Monday, Jan 19, 2015 - 12:20 PM (IST)

जींद: केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लिंगानुपात मौजूदा समय की सबसे बड़ी समस्या है और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच से इस समस्या को खत्म किया जा सकता है। सिंह ने कहा कि इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।

सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को बेटियों को प्रति सोच बदलनी होगी। उन्हें शिक्षित करने के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान का शुभारंभ करेंगे।

वहीं सेंसर बोर्ड को लेकर चले विवाद में केंद्र सरकार के बचाव में केंद्रीय राज्य मंत्री बीरेंद्र सिंह भी उतर आए हैं। सफीदों में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सेंसर बोर्ड से इस्तीफा देने वाले सदस्य कांग्रेसी हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए बीरेेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। यहां भी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस पर व्यंग बाण चलाते दिखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो उन्हें कहीं नजर ही नहीं आती।

Advertising