खापों एवं किसान संगठनों की खट्टर सरकार को चेतावनी

Monday, Jan 05, 2015 - 10:18 AM (IST)

भिवानी: भिवानी में महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों ने ऐलान किया कि सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अविलंब लागू करे नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

महापंचायत में जाटूखाप के प्रधान राजमल ने कहा कि सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करे। साथ ही 4 मार्च तक का वक्त मुकर्रर किया गया कि सरकार अगर तब तक आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं करेगी तो 5 मार्च को पिपली में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा तथा उसमें आगामी रणनीति का ऐलान कर दिया जाएगा। इस महापंचायत में कई खापों और किसान यूनियन के प्रमुखों ने भाग लिया।

 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सरकार किसान हितों की अनदेखी ना करे नही तो आने वाले दिनों में सरकार के समक्ष मुश्किलें खड़ी कर दी जाएंगी।

Advertising