कृषि मंत्री 7 मई को करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 01:59 AM (IST)

चंडीगढ़, ( अर्चना सेठी): प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 7 मई को सिवानी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ रहेंगे।

 

ये जानकारी देते हुए एसडीम सुरेश कुमार ने बताया कि कृषि मंत्री गांव बड़वा में महाग्राम योजना के तहत करोड़ों की लागत से पेयजल, सीवरेज की पाइप लाइन तथा नए जलघर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात कृषि मंत्री गांव रूपाणा में 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सिवानी सब माइनर के जीर्णोद्धार/ नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे ,सिवानी सब माइनर की बुर्जी नंबर 0 से 10 तक का नव निर्माण करवाया जाएगा ।कृषि मंत्री एसटीपी सिवानी से साफ किया गए जल, जो कि कृषि के लिए बहुत उपयोगी होता है जिससे करीब छः सौ एकड़ भूमि की सिंचाई हो सकेगी। इस परियोजना पर करीब 5 करोड रुपए लागत आएगी । इस कार्य का भी शुभारंभ करेंगे ।

 

कृषि मंत्र लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे ।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News