29 मई को होने वाली आप की रैली हरियाणा में इतिहास रचेगी

Sunday, May 15, 2022 - 07:55 PM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): आम आदमी पार्टी हरियाणा के सहप्रभारी प्रवीण प्रभाकर गॉड का कहना है कि 29 मई को होने वाली आप की रैली हरियाणा में एक नया इतिहास रचेगी और मौजूदा भाजपा जजपा गठबंधन की जड़ें हिलाने का काम करेगी। इस रैली में पार्टी के मुख्य सचेतक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए प्रदेश के कोने कोने से दो लाख से भी ज्यादा लोग आंएगे। यही वजह है कि आये दिन हजारों की संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड़़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर एक जिले में आप नेताओं को इस रैली में शामिल होने के लिए लोगों में भारी उत्शाह देखने को मिल रहा है और लोग 29 मई का इंतजार कर रहे हैं।

 

यहां जारी एक ब्यान में आप नेता ने कहा कि जिस तरह से आमजन पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और अपने कटु अनुभव सांझा कर रहे हैं, उससे एक बात तो साफ है कि लोग इस गठबंधन की सरकार से बुरी तरह से त्रसद हैं और जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि आज प्रदेश में चुनाव हो जांए तो गठबंधन सरकार के बड़े बड़े चेहरों की भी जमानते जब्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी,अपराध की मार झेल रहे लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली कटों के चलते गर्मी और पानी के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। नये उद्योग लग नहीं रहे और पुराने भी सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के चलते पलायन को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है जबकि दिल्ली में आप की सरकार इन दोनों ही क्षेत्रों  में देश भर में सबसे बेहतर है तो पंजाब में हालात सुधारे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर इसका न सिर्फ चहुंमुखी विकास होगा बल्कि इसे भी एक बेहतर राज्य बनाया जाएगा और प्रदेश के सभी लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Archna Sethi

Advertising