विधानसभा अध्यक्ष के गांव में अवैध खनन पर होगी जल्द कार्रवाई: सैनी

Saturday, Apr 14, 2018 - 02:03 PM (IST)

बहादुरगढ़(ब्यूरो): प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार सरकार द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा है, जहां अवैध खनन के लिए प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के गांव यमुनानगर में ही 80 फीट की जमीन खोद डाली गई। इस बात की जानकारी होने के बाद गुस्साए नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस अवैध खुदाई को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य में शामिल माफियां व अधिकारियों को माफ नहीं किया जाएगा। अारोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंत में सैनी ने अवैध खनन मामले में पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।  

Deepak Paul

Advertising