बिना नोटिस दिए 300 कर्मचारियों को काम से निकाला, धरने पर बैठे कर्मचारी (VIDEO)

Monday, Apr 09, 2018 - 03:46 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़): बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बैलको फार्मा नाम की दवाई बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक अपने 300 कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के निकाल दिया। गुस्साए कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर नौकरी वापस देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। 

नौकरी से निकालने की वजह कर्मचारियों का कम पढ़ा-लिखा होना है। कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले करीब 15 साल से इसी कंपनी में काम कर रहे है। लेकिन अब कंपनी के नए नियमों के अनुसार दसवीं तक पढ़ाई करने वाले व्यक्ति ही कंपनी में काम कर सकेंगे। इस वजह से कंपनी के 300 से ज्यादा कच्चे और पक्के कर्मचारी अब बेरोजगार हो गए हैं। 

कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें पहले कोई नोटिस नहीं दिया और उनका बकाया वेतन देने की बजाय कंपनी मालिक कंपनी पर ताला लगाकर गायब हो गए है। गुस्साए कर्मचारी अब लेबर कोर्ट में जाने का मन बना रहे हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपना बकाया वेतन दिलाने की मांग की है।

Rakhi Yadav

Advertising