फैसला @25 अगस्त : पंचकूला पहुंचे 3 लाख डेरा प्रेमी, 6 लाख और के पहुंचने की उम्मीद

Thursday, Aug 24, 2017 - 10:00 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला स्थित सी.बी.आई. की विशेष अदालत में 25 अगस्त को साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं और उसी दिन कोर्ट ने फैंसला सुनाना है। जिसे देखते हुए पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से डेरा प्रेमियों का पंचकूला पहुंचने का सिलसिला पिछले दो दिनों से लगातार जारी है। सी.आई.डी. की मानें तो बुधवार शाम तक करीब 3 लाख डेरा प्रेमी पंचकूला पहुंच चुके हैं और आने का सिलसिला जारी है। अनुमान के अनुसार 5 से 6 लाख डेरा प्रेमी 25 अगस्त तक पंचकूला पहुंच सकते हैं। पंचकूला की सड़कों पर डेरा प्रेमियों के टोलियां, पेड़ के नीचे, पार्क, डिवाइडिंग रोड्स व खाली पड़ी पार्किंग में बैठी दिखाई देती है। हद तो तब हो गई जब सैक्टर-4 के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बुधवार को छुट्टी कर दी गई, लेकिन डेरा प्रेमियों ने स्कूल के अंदर व बाहर जबरदस्ती अपना डेरा जमा लिया। जिला प्रशासन व पुलिस चाहकर भी उन्हें बाहर नहीं निकाल पाई। पुलिस कमिश्नर ए.एस. चावला समेत अन्य पुलिस अधिकारी पंचकूला में 43 जगहों पर नाकों को चैक करते हुए व कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिखाई दिए, क्योंकि कोर्ट परिसर सैक्टर-1 में है, लिहाजा पुलिस व पैरामिल्ट्रिी फोर्स द्वारा चारों तरफ कांटेदार तारें लगाकर किलेबंदी कर दी गई है।     

Advertising