1818 करोड़ से सुधरेंगी हरियाणा की सड़कें

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने वर्ष 2016-17 के लिए 1818.46 करोड़ रुपए से राजमार्गों, प्रमुख सड़कों का कायाकल्प होगा। विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि गत वित्त वर्ष में 1559.74 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। इनमें से ज़्यादा तर कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और 325 करोड़ रुपए बचत है। इस वित्त वर्ष में लगभग 220.93 करोड़ रुपए से 344.17 किलोमीटर राज्य राजमार्गों की मरम्मत होगी। इसके अलावा 166.77 करोड़ रुपए की लागत से 355.95 किलोमीटर लंबी सड़कों व 1361.81 करोड़ रुपए की लागत से 4622.19 किलोमीटर रोड का कायाकल्प होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News