हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 11 फसलों की होती है खरीददारी

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 12:29 PM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी) पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई दी व हरियाणा के चहुमुखी विकास और उन्नति के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का दिल की गहराई से धन्यवाद करते हुए कहा कि जब हम पंजाब का हिस्सा थे तो हरियाणा के साथ भेदभाव किया जाता था l किंतु हरियाणा ने अपनी मेहनत और लगन से हरियाणा को देश भर में एक अलग पहचान दिलाई है l हरियाणा किसानों जवानों और खिलाड़ियों की भूमि है l यहां सरकार आज खिलाड़ी, महिला, विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी सहित हर वर्ग के लिए जो कार्य कर रही है, वह देश के अन्य राज्यों से बहुत बेहतर हैं और कई क्षेत्रों में तो श्रेष्ठतम है l

 

भाजपा सरकार ने जैसे हरियाणा के किसानों को जोखिम फ्री किया है उसकी मिसाल देश के किसी अन्य राज्य में नहीं मिलती l यही कारण है कि मनोहर लाल जी की सरकार बनने के पश्चात कृषि क्षेत्र में हरियाणा का उत्पादन 7 गुना बड़ा है l कटारिया ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे ज्यादा 11 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है l हरियाणा में किसानों को 72 घंटे में फसलों का भुगतान किया जाता है, यदि निर्धारित अवधि में भुगतान ना हो तो किसान को ब्याज के साथ उसकी राशि का भुगतान करने की पहल हरियाणा सरकार ने की है l हर खेत को पानी का सपना हरियाणा की  मनोहर सरकार ने पूरा किया है l 

 


कटारिया ने कहा कि जब हरियाणा बना था तो तंज कसे जाते थे कि हरियाणा बहुत अधिक समय तक टिक नहीं पाएगा, किंतु आज हरियाणा का गुड़गांव जैसा शहर आईटी के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी शहरों में शामिल है l “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की शुरुआत भी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने हरियाणा की पावन धरती पानीपत से ही की थी l जिसके परिणाम स्वरूप आज हरियाणा का लिंगानुपात 922/1000 पर पहुंच चुका है l उन्होंने बताया कि अभी 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी ने भी मनोहर सरकार की नीतियों की तारीफ की और कहा कि हरियाणा की कुछ नीतियों को हम भी देश में लागू कर रहे हैं l 


कटारिया ने कहा कि हरियाणा का युवा वर्ग हमेशा से देशभक्ति के जज्बे के लिए जाना जाता है उसी का परिणाम है कि आज ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना परचम विश्व भर में लहराया है, जिसका श्रेय मनोहर लाल सरकार को जाता है, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं से पूर्व तैयारी करने के लिए जो मेहनत की है वह काबिले तारीफ है l इतना ही नहीं हरियाणा का नौजवान देश की रक्षा करने में भी हमेशा से ही अग्रणी रहा है हरियाणा देश के छोटे राज्यों में गिना जाता है और हरियाणा की आबादी देश की 2.5% है जबकि सेना में हरियाणा के युवाओं की उपस्थिति 10% से भी अधिक है जो हरियाणा की पावन मिट्टी में पैदा हुऐ देशभक्ति के जज्बे को दर्शता हैं l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News