ये महिलाएं झूठी शादी रचाकर लूटती हैं लोगों को

Sunday, Aug 30, 2015 - 11:47 PM (IST)

नरवाना (राजीव): युवक से झूठी शादी रचाकर रुपए ऐंठने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। नरवाना निवासी संदीप ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि करनाल निवासी चन्नो देवी उर्फ प्रीति तथा जीतकौर उर्फ जीतो, रामनिवास, विजेंद्र व बलवान ने गत 24 अगस्त को उसकी झूठी शादी करनाल की रहने वाली गीता से करवाई और शादी करवाने की एवज में उससे 50,000 रुपए नकद व सोने की 2 अंगूठी ले ली। 
 
संदीप ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उपरोक्त व्यक्ति उससे 20,000 रुपए और मांगने लगे और जब उसने रुपए देने से मना किया तो वे गीता को लेकर फरार हो गए। सिटी पुलिस ने संदीप की शिकायत पर तीनों आरोपी महिलाओं सहित सभी 6 व्यक्तियों के खिलाफ भां.दं.सं. की धारा 420/ 504/ 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया और दोषियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बाद में तीनों आरोपी महिलाओं गीता, चन्नो देवी व जीतकौर को नरवाना बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़ी गई महिलाओं को यहां अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 
Advertising