श्मशान घाट पर चोरों का कहर, डेढ़ माह में डाला चौथा डाका

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2015 - 12:10 AM (IST)

कलायत (कुलदीप): कलायत के श्मशान घाट में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी चोरों ने दिन-दिहाड़े श्मशान में रखे दानपात्र व बाबा के कमरे का ताला तोड़कर करीब 15,000 रुपए चुरा लिए। शिवपुरी श्मशान वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान ने बताया कि इससे पूर्व भी चोरों ने कई बार दानपात्र, पंखे, हजारों रुपए की टोंटियां तथा गेट तक चुरा लिए। हर बार चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पर आज तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
 
 उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे श्मशान घाट में रहने वाले साधू बाबा मौजनाथ पुरी गेट को ताला लगाकर भिक्षा लेने गए थे। उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। बाबा ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर करीब 12,000 रुपए तथा श्मशान के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें पड़ी सारी नकदी चुरा ली। सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर, रूडपुरी अखाड़ा व श्मशान के आसपास का क्षेत्र स्मैक के नशेडिय़ों के कब्जे में है।
 
नशे के लिए ये स्मैकिए किसी भी चोरी को अंजाम देने में परहेज नहीं करते। थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाई जाएगी तथा चोरों व नशेडिय़ों पर नकेल डाली जाएगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News