बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से लूटे साढ़े 5 लाख

Thursday, Jul 30, 2015 - 01:19 AM (IST)

रोहतक: सांपला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी साध बाईपास के पास अज्ञात कार-बाइक सवार बदमाशों ने दिल्ली से आ रहे जन स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार से हथियारों के बल पर साढ़े 5 लाख लूट लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना सांपला पुलिस व डी.एस.पी. यशपाल खटना मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।  
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के ग्रीन पार्क निवासी कंवरजीत ने थाना सांपला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के जलापूॢत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। वह बुधवार को अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से हिसार जा रहा था। वह जब गांव खेड़ी के समीप पहुंचा तो पीछे से काले रंग की कार आई तथा ठेकेदार की कार के आगे लगा दी। जैसे ही कार रुकी तो बाइक पर सवार 2 बदमाश आए और एक बदमाश ने हथियार निकालते हुए उसकी कनपटी पर रख दिया। 
 
जब उसने विरोध करने की कोशिश तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी और हथियारों के बल पर उसकी कार की डिग्गी में रखे साढ़े 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। उसके बाद आई.जी. कार्यालय पहुंचा और मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना सांपला पुलिस और डी.एस.पी. यशपाल खटाना भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी करवाकर वाहनों की जांच भी शुरू की लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे।  मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. यशपाल खटाना ने बताया कि लूट की घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  
Advertising

Related News

इंद्री में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां और चलते बने, CCTV में खंगालने में जुटी पुलिस

30 लाख की हीरोइन सहित व्यक्ति काबू, बाइक पर सवार होकर जिले में बेचने के लिए आ रहा था तस्कर

हरियाणा में युवक पर जानलेवा हमला, जमीनी विवाद में बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग....

जींद: 10 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे 5 विधायक, मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए 1036 पोलिंग बूथ

Robbery: महिला को काले जादू का डर दिखाकर 11 तोले जेवरात व 5 लाख रुपए की ठगी

Rewari में बंदूक की नोंक पर लूट, बदमाशों ने युवक से गाड़ी व नकदी छीनी...धमकी देकर हुए फरार

अंबाला में ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी, महिला की गई जान

आने वाले 5 साल वह बतौर सीएम प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे:प्रवीन अत्रे

भाजपा और कांग्रेस ने 5 रुठों को मनाया, अब भी 65 बागी चुनावी मैदान में...दीपेंद्र को 12 नाम वापसी की उम्मीद

सोनीपत में बदमाशों ने मचाया उत्पाद, ATM से निकाले 9 हजार रुपए...जाते-जाते की 50 लाख रुपए की डिमांड