किसानों की हालत खस्ता कर रहा है टमाटर

Sunday, May 01, 2016 - 02:38 PM (IST)

पटौदी (घनश्याम): सब्जी मंडी में भाव गिरने और खरीददारों की कमी के चलते पटौदी में भी किसान अपने टमाटरों को बीच सड़क पर फैंक रहे हैं। आलम यह है कि सब्जी का जायका बनाने वाले टमाटर ने इस बार किसानों का जायका खराब कर दिया है। किसानों की माने तो इस बार वैसे भी टमाटर की फसल में कुछ कीड़े लगने की शिकातय है।
 
पटौदी से नया गांव रोड पर टमाटरों को किसान सड़क के किनारे की गढ्ढों में डाल दे रहे हैं। सब्जी मंडी में भाव नहीं मिलने के कारण संभंव किसान ने टमाटरों को अपने घर वापस ले जाने से अच्छा सड़क पर छोडऩा समझा।
 
सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता धर्मपाल के अनुसार सब्जी मंडी टमाटरों का खुला भाव 5 रुपए तक चल रहा है ऐसे में किसानों से आधे रेट में टमाटर खरीदे जाते हैं जिसके चलते किसानों को टमाटर का भाव काफी कम मिल रहा है। किसानों को कम भाव मिलने के कारण किसान भी परेशान है।
 
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार टमाटरों को यहां तक पहुंचाने के लिए गाड़ी का किराया भी किसानों को कभी-कभी नहीं मिल पाता है जिसके कारण शायद टमाटरों को सड़क पर किसान छोड़ रहे हैं।
Advertising

Related News

फरीदाबाद की नंदीग्राम गौशाला में 25 गायों की अचानक मौत...कई की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र जून ने BJP पर साधा निशाना, पिछले 10 साल में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत हुई खराब

दूसरे फेज के मेनिफेस्टो में शहीद किसानों के लिए कांग्रेस करेगी ये बड़ी घोषणा, खड़गे ने किया खुलासा

OBC मोर्चा के बाद BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हुए Congress में शामिल, टिकट बंटवारे के बाद सैंकड़ों नेता छोड़ चुके हैं पार्टी

किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी धान- बाजरा; मूंग और मक्का की सरकारी खरीद

अंबाला के गांव शाहपुर में अनिल विज का विरोध, किसान और समर्थक हुए आमने-सामने, माहौल बिगड़ता देख निकले पूर्व गृहमंत्री

फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम किसानों ने किया विरोध, आनन-फानन में भाषण खत्म कर निकले विधायक

''7 वादे-पक्के इरादे'' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को साधा

निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल को मिला "गन्ना किसान" चुनाव चिन्ह, गांव खुंगा में गन्ने के साथ प्रचार करने पहुंचे

मौसम की मार से कराह उठे किसान, फसल की कटाई, अवशेष प्रबंधन सहित तमाम कृषि कार्य पड़े ठप्प