किसानों की हालत खस्ता कर रहा है टमाटर

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 02:38 PM (IST)

पटौदी (घनश्याम): सब्जी मंडी में भाव गिरने और खरीददारों की कमी के चलते पटौदी में भी किसान अपने टमाटरों को बीच सड़क पर फैंक रहे हैं। आलम यह है कि सब्जी का जायका बनाने वाले टमाटर ने इस बार किसानों का जायका खराब कर दिया है। किसानों की माने तो इस बार वैसे भी टमाटर की फसल में कुछ कीड़े लगने की शिकातय है।
 
पटौदी से नया गांव रोड पर टमाटरों को किसान सड़क के किनारे की गढ्ढों में डाल दे रहे हैं। सब्जी मंडी में भाव नहीं मिलने के कारण संभंव किसान ने टमाटरों को अपने घर वापस ले जाने से अच्छा सड़क पर छोडऩा समझा।
 
सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता धर्मपाल के अनुसार सब्जी मंडी टमाटरों का खुला भाव 5 रुपए तक चल रहा है ऐसे में किसानों से आधे रेट में टमाटर खरीदे जाते हैं जिसके चलते किसानों को टमाटर का भाव काफी कम मिल रहा है। किसानों को कम भाव मिलने के कारण किसान भी परेशान है।
 
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार टमाटरों को यहां तक पहुंचाने के लिए गाड़ी का किराया भी किसानों को कभी-कभी नहीं मिल पाता है जिसके कारण शायद टमाटरों को सड़क पर किसान छोड़ रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News