सिंध विधानसभा में हंगामे के बाद अपहृत हिंदू नाबालिग लड़की पुलिस ने की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 02:57 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): 14 वर्षीय हिंदू नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा, जिसे काजी अहमद इलाके से अगवा किया गया था तथा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उसके निकाह का सर्टीफिकेट परिवार वालों को थमाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, उस मामले को लेकर गत दिवस सिंध विधानसभा में हिंदू सांसदों तथा एम.पी.ए. मैंबरों द्वारा हंगामा करने तथा शोर मचाने के बाद पुलिस ने शनिवार प्रात: 4 बजे छापामारी कर लड़की को बरामद कर लिया।

लड़की को पुलिस ने सुबह 10 बजे दादू शहर की अदालत में पेश किया तथा अदालत ने लड़की की बात सुनकर उसे शैल्टर होम भेजने का आदेश सुनाया तथा 12 जून को उसे फिर अदालत में पेश करने का आदेश दिया। अदालत ने इस केस में शामिल सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर 12 जून को ही अदालत मे पेश करने का पुलिस को आदेश दिया।

शहीद बेनजीराबाद के डी.आई.जी. यूनिस चंदियों ने अदालत में लड़की को पेश करते हुए बताया कि लड़की के अनुसार उससे जबरदस्ती हुई है तथा उसका अपहरण करने के बाद उसका जर्बी धर्म परिवर्तन कर अगवा करने वाले आरोपी से विवाह कर दिया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली भी इस मामले में सही नहीं है तथा इस मामले में जो भी पुलिस कर्मचारी आरोपी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News