हैरतअंगेज! यहां काम करते-करते ही सो जाते हैं लोग (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 10:57 AM (IST)

दुनियाभर में ऐसी बहुत सारी घटनाएं घटित होती है, जिसके बारे में किसी को आज तक पता नहीं चल पाया है। कजाकिस्तान के कलाची गांव के लोगों भी पिछले कई सालों से रहस्यमयी बीमारी की चपेट में हैं। यह बीमारी सच में ही बड़ी अजीबोगरीब है। 

इस बीमारी से पीड़ित लोग काम करते करते ही अचानक सो जाते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उनकी नींद कुछ घंटों से लेकर कई महीनों तक पूरी होती है। इसी बीमारी की वजह से इस गांव को लोग Sleepy Hollow कहने लगे हैं।

2010 में इस बीमारी की शुरुआत हुई थी। इस गांव में सिर्फ 600 लोग रहते हैं, जिसमें 14 प्रतिशत लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले सितंबर में एक घटना हुर्इ थी, जिसमें 8 बच्चे स्कूल की असैंबली में इसी बीमारी के कारण गिर गए थे अौर वह अभी तक सो रहे है।

इस बीमारी की वजह के बारे में अभी तक वैज्ञानिकों को कोई जानकारी नहीं है। जांच में यह बात सामने आई है कि मरीजों के दिमाग में तरल पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है लेकिन कैसे इस बारे में किसी को पता नहीं है हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी गंदे पानी की वजह से हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News