इस रेस्टोरेंट में बीवी के साथ बैठकर खाना मना है, जानिए कहां और क्यों? (PICS)

Thursday, Dec 31, 2015 - 12:44 PM (IST)

जरा सोचिए कि आप कहीं अपनी पार्टनर के साथ बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने बैठे हैं लेकिन वेटर आकर आप से कहे कि आप उसके साथ नहीं बैठ सकते, यह पारिवारिक मूल्यों के विरूद्ध है और ये एक पारिवारिक रेस्टोरेंट है। यहां ये सब मना है तो आपको कैसा लगेगा?

जी हां, अगर आप पाकिस्तान में घूमने जा रहे हैं तो आप अपनी पत्नी के साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते। दरअसल, पाकिस्तान में एक नवविवाहित जोड़ा मैक्डोनल्ड में कुछ खाने के लिए पहुंचा लेकिन वहां वेटर ने आकर उस शख्स को कहा कि यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है जहां लड़की के साथ अकेले बैठना या हाथ पकड़ना वर्जित है। शख्स ने वेटर को यह भी कहा कि वह लड़की उसकी पत्नी है  और वह अपने परिवार के साथ ही आया है लेकिन वेटर ने उसकी एक भी बात न सुनी औऱ मजबूरन लड़के को अपनी पत्नी के सामने वाली कुर्सी पर बैठना पड़ा। 

आप ही बताएं, क्या अपनी पत्नी के साथ बैठना पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है लेकिन बहुत ज्यादा बच्चे पैदा करना, छोटी उम्र में ही लड़कियों की शादी कर देनी यह सही है? सच में पाकिस्तान की सोच कमाल की है!

 

 

Advertising