गुजरात : बीएसएफ ने कच्छ के पास सरक्रीक क्षेत्र से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:18 AM (IST)

अहमदाबाद, 22 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गये थे। उनकी पहचान कराची के निवासी सैयद गुलाम मुर्तुजा (65), बशीर जावद (60) और अकबर अली अब्दुल गनी (54) के रूप में की गयी है।

इन तीनों ने बीएसएफ अधिकारियों को बताया कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में पहुंच गये क्योंकि उनकी नौका के इंजन में खराबी आ गयी थी और ऊंची लहर एवं तेज हवा के चलते उनकी नौका इधर आ गयी।

बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News