आईपीएस अधिकारी विकास सहाय गुजरात के प्रभारी डीजीपी नियुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 07:37 PM (IST)

अहमदाबाद, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विकास सहाय को गुजरात का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मौजूदा डीजीपी आशीष भाटिया की सेवानिवृत्ति के बाद यह नियुक्ति की गई है। उनके सेवा काल में विस्तार किया गया था।

गृह विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि 1989 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सहाय अभी गांधीनगर में डीजीपी (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत हैं। वह राज्य डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि सहाय अगले आदेश तक अपनी नियमित भूमिका के अतिरिक्त डीजीपी का प्रभार भी संभालेंगे।

दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव होने से पहले पिछले साल मई में केंद्र ने 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी भाटिया का सेवा काल आठ महीनों के लिए बढ़ा दिया था।

भाटिया का विस्तारित सेवा काल मंगलवार को समाप्त हो गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News