गुजरात एटीएस ने वडोदरा में 121.40 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा बरामद की

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 08:45 PM (IST)

अहमदाबाद, सात दिसंबर (भाषा) गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने वडोदरा शहर में एक केमिस्ट के आवास से 121.40 करोड़ रुपये की 24.28 किलोग्राम मेफेड्रोन या एमडी दवा बरामद की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एमडी एक प्रतिबंधित दवा है।

एटीएस ने शैलेश कटारिया नामक व्यक्ति के आवास से उत्तेजक दवा का भंडार जब्त किया है। वह वडोदरा जिले के सिंधरोट गांव में एक फैक्ट्री में 29 नवंबर की रात को मारे गए छापे के दौरान पकड़े गए पांच लोगों में से एक है।

पूछताछ पर पेशे से केमिस्ट कटारिया ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने वडोदरा शहर में अपने आवास पर एमडी दवा का भारी जखीरा रखा हुआ है। इस दवा को सिंधरोट में एक फैक्ट्री में बनाया जाता था। कटारिया के मादक पदार्थ के तस्करों से संबंध थे।

एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसका दल कटारिया के आवास पर पहुंचा तथा वहां से 121.40 करोड़ रुपये की 24.28 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा बरामद की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News