गुजरात: अब तक हुई अच्छी बारिश से 207 बड़े बांधों में 60 फीसदी पानी का भंडार

Tuesday, Jul 26, 2022 - 09:32 AM (IST)

अहमदाबाद, 25 जुलाई (भाषा) गुजासत में इस मौसम में अब तक हुई अच्छी बारिश के कारण प्रदेश के 207 बड़े बांधों में संग्रहण क्षमता का 60 फीसद जल है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इन 207 बांधों में से गुजरात की जीवनरेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में वर्तमान में 2.11 लाख मिलियन क्यूबिक फुट (एमसीएफटी) पानी है, जो इसकी कुल भंडारण क्षमता का 63.32 प्रतिशत है।

जल संसाधन विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेष 206 बांधों में 3.24 लाख एमसीएफटी पानी या भंडारण क्षमता का 58.13 प्रतिशत पानी है।

इसमें कहा गया है कि 206 बांधों में से 35 बांधों में 100 प्रतिशत पानी है, जबकि 41 बांधों में 70-100 प्रतिशत पानी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 33 बांधों में 50-70 प्रतिशत पानी, 41 बांधों में 25 से 50 प्रतिशत पानी है और 56 बांधों में 25 प्रतिशत से कम पानी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising