गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोविड-19 से संक्रमित
punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 08:03 PM (IST)

अहमदाबाद, 29 जून (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक आवास पर पृथकवास में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''''मुख्यमंत्री में कोविड के बहुत हल्के लक्षण हैं जैसे केवल हल्का बुखार। उनकी जांच में पुष्टि हुई कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने चिकित्सकों की निगरानी में आधिकारिक आवास पर खुद को पृथकवास में रखा हुआ है।''''
गुजरात में इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
मंगलवार को राज्य में 475 नए मामले आए थे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,793 हो गई थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक आवास पर पृथकवास में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''''मुख्यमंत्री में कोविड के बहुत हल्के लक्षण हैं जैसे केवल हल्का बुखार। उनकी जांच में पुष्टि हुई कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने चिकित्सकों की निगरानी में आधिकारिक आवास पर खुद को पृथकवास में रखा हुआ है।''''
गुजरात में इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
मंगलवार को राज्य में 475 नए मामले आए थे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,793 हो गई थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..