गुजरात : उत्तरायण त्योहार पर पतंग उड़ाने के दौरान मांझे से 450 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 10:39 PM (IST)

अहमदाबाद, 14 जनवरी (भाषा) गुजरात में शुक्रवार को उत्तरायण त्योहार के दौरान पतंग उड़ाने के दौरान मांझे से हुए हादसों में कम से कम 451 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाम तक ‘‘108’’ आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं ने 224 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया है, जिनमें से अधिकतर सड़कों पर जा रहे लोग हैं। पतंग के मांझे से उनके गले या चेहरा पर कट लगने से चोट आई है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक पतंग उड़ाने संबंधी हादसों में किसी की मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया है। एंबुलेंस सेवा द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मांझे से घायल हुए 224 लोगों में से 62 मामले अकेले अहमदाबाद के हैं जबकि वड़ोदरा में 26, राजकोट में 25, सूरत में 24, भावनगर में नौ और गांधीनगर में आठ लोग जख्मी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि देर शाम तक ‘‘108’’ एंबुलेंस सेवा पर आपात मदद के लिए कुल 2,639 फोन आए, जो पिछले साल आए 2,275 फोनकॉल के मुकाबले अधिक हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, मांझे से घायल होने की घटनाओं के अलावा राज्य में 227 लोग पतंग उड़ाते या पकड़ते समय छत से या ऊंचाई से गिरने से घायल हुए हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘1962 करुणा हेल्पलाइन’’ एंबुलेंस ने दिनभर में राज्य में करीब 500 घायल पक्षियों का उपचार किया, जिनमें अधिकतर कबूतर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News