बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पाक रैंजर्स को सौंपा

Wednesday, Jan 05, 2022 - 08:52 PM (IST)

अहमदाबाद, पांच जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को सद्भावना दिखाते हुए 25 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को पाक रैंजर्स को सौंपा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर की विज्ञप्ति के मुताबिक, पाकिस्तान में सिंध प्रांत के नगरपारकर निवासी एहसान मास्टर मंगलवार को अनजाने में अंतराष्ट्रीय सीमा के पार आ गया था।

इसके मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने सीमा पर बाड़ के पास से एहसान को पकड़ा था।
विज्ञप्ति के मुताबिक, पड़ोसी देश के सीमा बल पाकिस्तान रैंजर्स ने एहसान के बारे में जानकारी लेने के लिए बीएसएफ से संपर्क किया था।

बीएसएफ ने कहा कि ''''मानवीय आधार और सद्भावना'''' के तौर पर एहसान को पाकिस्तान रैंजर्स के हवाले किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising