गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आये

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 11:19 PM (IST)

अहमदाबाद, 27 नवंबर (भाषा) गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 28 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,27,382 हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 45 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,999 हो गयी।

इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 291 हो गयी है, जिसमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 10,092 बनी हुई है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 7.98 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से शुक्रवार से 4.19 लाख से अधिक खुराक दी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News