सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में भाजपा सदस्यों ने प्रक्रिया से छेड़छाड़ की : एनएसयूआई

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 03:23 PM (IST)

अहमदाबाद, 16 अक्टूबर (भाषा) नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शनिवार को दावा किया कि राजकोट के सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के भाजपा सदस्यों ने एक सोशल मीडिया समूह बनाया है जिसमें वे अनुबंध के आधार पर शिक्षण सहयोगियों की नियुक्ति की खातिर कथित तौर पर अनुशंसा करते हैं।

एनएसयूआई के एक नेता ने मांग की कि पूरी भर्ती प्रक्रिया नए तरीके से हो और हर चीज की वीडियो रिकॉर्डिंग हो।

कांग्रेस छात्र शाखा के सदस्यों ने इस सिलसिले में धरना दिया और ‘‘प्रक्रिया में छेड़छाड़’’ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कथित व्हाट्सएप ग्रुप में बातचीत का स्नैपशॉट भी जारी किया।

वहीं गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने आश्वासन दिया कि पूरी प्रक्रिया ‘‘पारदर्शी’’ तरीके से होगी और चयन गुण-दोष के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार से अनुचित व्यवहार नहीं होगा।

एनएसयूआई ने दावा किया कि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के भाजपा सदस्यों के समूह में अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की अंतिम भर्ती की खातिर 23 नामों का उम्मीदवारों के रूप में कथित तौर पर उल्लेख है। उम्मीदवारों के साक्षात्कार जल्द होने वाले हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News