ईरानी नौका से जब्त हेरोइन को पंजाब ले जाया जाना था: गुजरात एटीएस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 01:17 AM (IST)

अहमदाबाद, 20 सितंबर (भाषा) गुजरात के तट के पास से एक ईरानी नौका से जब्त की गई हेरोइन गुजरात या महाराष्ट्र से समुद्री मार्ग के जरिये पंजाब पहुंचाई जानी थी। आतंक रोधी दल (एटीएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि राज्य एटीएस और तटरक्षक द्वारा एक संयुक्त अभियान में, 150 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम हेरोइन से लदी ईरानी नौका और नौवहन दल के सात सदस्यों को गुजरात के तट के पास से पकड़ा गया था।

गुजरात एटीएस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘‘जुम्मा’’ नामक नौका ईरानी ड्रग्स माफिया इमाम बक्श की है और उसमें पाकिस्तानी समुद्री सीमा में हेरोइन लादा गया। उसने कहा कि नौका को पहले श्रीलंका ले जाया जाना था लेकिन रास्ते में बक्श ने नौवहन दल को सैटेलाइट फोन से निर्देश दिया कि वह गुजरात या महाराष्ट्र के तट के जरिये प्रतिबंधित मादक पदार्थ को पंजाब पहुंचाने की योजना बना रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News