गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले

Monday, Aug 02, 2021 - 11:00 PM (IST)

अहमदाबाद, दो अगस्त (भाषा) गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,922 हो गयी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज 25 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,14,595 हो गयी है।
अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 10,076 पर बनी हुयी है। प्रदेश में 19 जुलाई के बाद से महामारी के कारण कोई मौत नहीं हुयी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.75 फीसदी है और 251 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को 3,49,099 लोगों का टीकाकरण किया गया और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3,40,76,401 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising