गुजरात : आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू के समय में 31 जुलाई से एक घंटे की ढील

Wednesday, Jul 28, 2021 - 11:22 PM (IST)

अहमदाबाद, 28 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में गिरावट को देखते हुए गुजरात सरकार ने आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू के समय में 31 जुलाई से एक घंटे की ढील देने का फैसला किया है।
राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर आगामी गणेश उत्सव मनाने की भी इजाजत दे दी गयी है।
फिलहाल अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच रात का कर्फ्यू लागू रहता है। लेकिन 31 जुलाई से इन शहरों में रात का कर्फ्यू 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।
गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising